Duration 10:6

गुर्दे के पथरी का घरेलु इलाज | किडनी स्टोन का परहेज | Episode 3

300 464 watched
0
7 K
Published 6 May 2018

गुर्दे की पथरी का घरेलु इलाज बहुत आसान है। दिल्ली भारत में गुर्दे की पथरी बहुत आम है। इस एपिसोड में हम जानेगे की गुर्दे की पथरी के के घरेलु इलाज क्या है ? और गुर्दे में पथरी का परहेज किस प्रकार होता है ? जानिए किडनी स्टोन का परहेज हिंदी में। किडनी स्टोन को गुर्दे की पथरी भी बोलते है। भारत में किडनी स्टोन परहेज इन हिंदी जाने। डॉ विजयंत गोविंदा गुप्ता एक सर्जन एवं किडनी स्टोन विशेषज्ञ है जो नई दिल्ली इंडिया में गुर्दे की पथरी के परहेज बतात है । गुर्दे की पथरी का घरेलु इलाज कई तरीको से ठीक हो सकता है और आने वाले आगे वीडियोस में हम इनके बारे में जानेगे। इस एपिसोड में सुने १. डॉ विजयंत गोविंदा गुप्ता एवं नई दिल्ली इंडिया में गुर्दे के पथरी के घरेलु इलाज के बारे में २. हाँ। गुर्दे की पथरी का सरल घरेलु इलाज संभव है। पर यह बस तभी संभव है जब पथरी 3 mm से छोटी हो। इस स्तिथि में यह कुछ उपाय करके आप अपने किडनी स्टोन ट्रीटमेंट घर पे ही कर सकते है। १. पानी अधिक मात्रा में ले – काम से काम ४ लीटर दिन में २. धूम्रपान एवं शराब का सेवन बंद करे ३. खाने में से नमक एवं तला खाना बंद करे ४. दूद सिर्फ 250 ml दिन में ले – उससे ज्यादा नहीं ५. हरी सब्जी, बीज वाले फ्रूट एवं चाय कॉफ़ी बंद करे ६. दिन में दो बार 250 ml पानी के गिलास में एक छोटे निम्बू का रास मिलाकर सेवन करे यह इलाज ६ हफ्ते करे. देखे खुद बा खुद पथरी गायब हो जाएगी। अगर आराम न मिले या पथरी बढ़ जाए तो मुझसे आकर मिले। ४. गुर्दे की पथरी के परहेज क्या क्या होते है और जानकारी के लिए ईमेल करे admin@drvijayantgovinda.com वेबसाइट - drvijayantgovinda.com फेसबुक @drvijayantgovinda व्हाट्सप्प +91 88608 90244 किडनी स्टोन ट्रीटमेंट इन हिंदी, गुर्दे की पथरी का इलाज, गुर्दे की पथरी का घरेलु इलाज, गुर्दे की पथरी का परहेज, नई दिल्ली, इंडिया http://drvijayantgovinda.com/kidney-stone-treatment-hindi/

Category

Show more

Comments - 795